मुजफ्फरनगर : यूपी के मंत्री आजम खान ने बीजेपी को सीख दी है कि वह राम मंदिर का राग न अलापे। उनका कहना है कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी को राम मंदिर का मुद्दा याद आया है लेकिन इससे राज्य में तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
आजम ने यह बात मीडियाकर्मियों से कही। वे यहां जिले की योजनाओं से संबंधित एक बैठक में हिस्सा लेने के लिये आये थे। आजम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी समाजवादी पार्टी ही विजयी होगी और सत्ता पर भी सपा ही काबिज होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी राम मंदिर के मामले में लोगों का धु्रवीकरण कर तनाव पैदा करने का प्रयास कर सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में है, इसलिये इस मामले में राजनीति करने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि अदालत जो भी निर्णय देगी, वह सभी को मान्य होना चाहिये लेकिन इस मुद्दे को हवा देने की जरूरत नहीं है। खान का इशारा बीजेपी की ओर था। उन्होंने बीजेपी पर ओर भी हमले बोले है।