विवादित बयान के लिए आज़म खान ने मांगी माफ़ी, रमा देवी बोलीं- जरुरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है आपकी आदत
विवादित बयान के लिए आज़म खान ने मांगी माफ़ी, रमा देवी बोलीं- जरुरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है आपकी आदत
Share:

नई दिल्ली: सपा सांसद आजम खान ने लोकसभा में भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर माफी मांग ली है। आजम ने सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान रमा देवी को अपनी बहन कहा है। इस पर रमा देवी ने कहा कि आपकी आदत जरूरत से अधिक बिगड़ी हुई है। यह आदत छूट जानी चाहिए। लोकसभा की कार्यवाही से पहले ओम बिड़ला ने अपने दफ्तर में अखिलेश यादव और आजम खान के साथ बैठक भी की थी। इसमें रमा देवी भी मौजूद थीं। 

उल्लेखनीय है कि आजम ने 25 जुलाई को पीठासीन अधिकारी रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की थी। आजम ने सदन में कहा था कि, ‘‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि वे मेरी बहन की तरह हैं। मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति न थी और न हो कभी सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा संसद जानता है, इसके बाद भी अगर किसी को ऐसा लगता है कि मुझ से कोई गलती हुई है तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं।’’

वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि, ‘‘ये सदन सबका है। ये सबकी सहमति से चलता है। मेरा सभी से अनुरोध है कि जब बात करें तो चेयर (आसंदी) की ओर देखकर बात करें। ऐसा कोई भी शब्द जिससे सदन की छवि खराब हो, उसे नहीं कहना चाहिए। हमारा प्रयास होना चाहिए कि आसंदी की गरिमा बनी रहे।’’

धारा 370 और 35 A को लेकर गिरिराज सिंह ने महबूबा और अब्दुल्ला को घेरा, जदयू ने किया किनारा

कर्नाटक में शुरू हुआ नया नाटक, स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी विधायक

टाइगर डे पर बोले पीएम मोदी, 2022 तक बाघों की संख्या दोगुनी करने का था लक्ष्य, हमने पहले ही पूरा किया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -