Oct 14 2015 06:20 PM
नई दिल्ली: कार उद्योग जगत से खबर आ रही है की बुधवार को मशहूर कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी शानदार प्रीमियम लग्जरी एसयूवी जीएलई को लॉन्च कर दिया है. मशहूर कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने इसके दो वेरिएंट प्रस्तुत किये है. पहला है 250डी व दूसरी है 350डी. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने वेरिएंट 250डी की कीमत 58.9 लाख रुपए रखी है.
वहीं दूसरे वेरिएंट 350डी की कीमत 69.9 लाख रुपए रखी है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ रोलांड फोगर ने दोहराया है की हम ऐसे वक्त अभी बहुत ही व्यस्त है तथा हमारी यह जीएलवी इस वर्ष की 13वीं लांचिग है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED