5G के बाद एक्टिव ने लांच किया नया 6G स्कूटर, जाने फीचर्स और डिटेल
5G के बाद एक्टिव ने लांच किया नया 6G स्कूटर, जाने फीचर्स और डिटेल
Share:

कल मकर संक्रान्त्रि के अवसर पर हौंडा ने लांच किया अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा का 6G वर्जन हालांकि पुराने मॉडल 5G की तुलना में 6G का पावर थोड़ा कम है। पुराने मॉडल Activa 5G का BS4 इंजन 7.96hp का पावर पैदा करता है। लेकिन अगर ध्यान दी जाए तो 6G में इस मोटरसाइकिल का ये बेहद ही नया वर्शन है और मार्किट में किसी अन्य कंपनी ने अभी तक इसे पेश नहीं किया है तो ये देखने लायक होगा की ग्राहकों के बीच में ये अपनी कितनी धाक जाता पाता है। 

वही अगर इसके इंजन की बात की जाए तो नए Honda Activa 6G में BS6 ईंधन उत्सर्जन मानक वाला 109cc का इंजन है। इस नए इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह FIS Technology (फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी) दी गई है। Honda Activa 6G का इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर और 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क पैदा करता है। Honda का दावा है कि Activa 6G में Activa 5G की तुलना में 10 फीसदी अधिक माइलेज मिलेगा।

इस नए मॉडल में कई नए फीचर्स भी इंट्रोडस किये गए है इसमें नए Activa 6G में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें रिमोट हैच ओपनिंग, मल्टी फंक्शन-की के साथ ही अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। नए स्कूटर में नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है, जो कंपनी ने पहली बार पिछले साल लॉन्च हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था। पुराने मॉडल की तुलना में नए Activa 6G की सीट लंबी है और वीलबेस भी बड़ा है। 

टाटा मोटर्स पेश कर रहा है ये नए तीन मॉडल्स , जाने क्या है इनमे ख़ास

भारत में फोर्ड बंद कर रहा अपनी ये कारे , वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

बजाज चेतक आज होगी लांच, ओकिनावा और अथर 450 की देगी टक्कर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -