ऑडी जल्द ही शुरू करेगी अपने दो कारों का प्रोडक्शन
ऑडी जल्द ही शुरू करेगी अपने दो कारों का प्रोडक्शन
Share:

लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने जनवरी में आयोजित नॉर्थ अमेरिकन इंटरनेशनल ऑटो शो-2017 में क्यू8 कॉन्सेप्ट एसयूवी को पेश किया था। अब ऑडी ने इसका प्रोडक्शन चालू होने की जानकारी दी है, कंपनी के मुताबित स्लोवाकिया के ब्राटिस्लावा स्थित प्लांट में साल 2018 से क्यू8 का प्रोडक्शन शुरू होगा। बता दे कि ऑडी जल्द ही अपनी कारों की रेंज में क्यू4 को भी शामिल करेगी, इसका प्रोडक्शन हंगरी की ग्यॉर सिटी स्थित प्लांट में वर्ष 2019 से शुरू होगा।

1.क्यू8 को ऑडी एसयूवी रेंज में सबसे ऊपर पोजिशन किया जाएगा। 
2.बीएमडब्ल्यू एक्स6 की तरह इसे भी कूपे-मॉडल जैसा डिजायन दिया गया है, इस में वोल्वो एक्ससी90 एक्सीलेंस की तरह 4 पैसेंज़र आराम से बैठ सकेंगे। 
3.यह पहला क्यू मॉडल होगा, जिस में ऑडी की ई-ट्रॉन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आएगी। 
4.क्यू8 की तरह क्यू4 को भी कूपे-मॉडल जैसा डिजायन दिया जाएगा। 
5.ऑडी इसे कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल बता रही है। 
6.क्यू8 को जिस प्लांट में तैयार किया जाएगा, उसी प्लांट में 2005 से ऑडी क्यू7 भी तैयार हो रही है। 
7.इसी प्लांट में एस और क्यू7 का ई-ट्रोन प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी तैयार होगा। 

भारत में बनी यह विदेशी जीप जल्द होगी लॉन्च

जेगुआर की यह कार 5.4 सेकंड में पकड़ लेती हैं 100 की स्पीड

ऐप्पल बनायेगी सेल्फ ड्राइविंग कार, देगी गूगल जैसे कंपनियों को चुनौती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -