ऑडी ने लॉन्‍च की A3 कैब्रिअले और 1 लीटर में 19.2 किमी चलने वाली नई कार
ऑडी ने लॉन्‍च की A3 कैब्रिअले और 1 लीटर में 19.2 किमी चलने वाली नई कार
Share:

भारत में जर्मन कार कंपनी ऑडी ने  अपनी नई कार ऑडी A3 कैब्रिअले लॉन्‍च कर दिया है। और  इस कार की  कीमत 47.98 लाख रुपए  जो  दिल्‍ली एक्‍सशोरूम मे उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार को  1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। और साथ ही कंपनी ने इस बात का भी  दावा किया है कि‍ इसका औसत माइलेज 19.2 किमी प्रति लीटर है।
 
राहिल अंसारी जो कि ऑडी इंडिया के हेड है उन्होंने यह कहा है कि  2017 में  हम कई नए मॉडल लॉन्‍च करने का प्लान बना रहे है। और ऑडी A3 कैब्रिअले की लॉन्चिंग के साथ हमने इसकी शुरुआत कर दी  है। इसके अलावा भी हम कई नए मॉडल पेश करेगें। ऑडी A3 कैब्रिअले को भारत में पहली बार 2014 में शोकेस किया गया था। इसका लोगों से काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था। और आज कंपनी ने इस कार को भारत बाजार में पेश कर ही दिया। 
 
राहिल अंसारी का कहना है कि ऑडी A3 कैब्रिअले में लक्‍जरी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। यह कार एक नए फीचर के साथ एक आकर्षक रुप में पेश किया गया हैं।  टेल लाइट कन्‍फिगरेशन के साथ रीयर लाइट्स को री-डिजाइन किया गया है। और साथ  ही इसमे एलआईडी रीयर लाइट्स का भी इस्‍तेमाल किया गया है। 

टोयोटा ने पेश की नई ड्यूल टोन इटियॉस लीवा, जानिए इसकी खासियत

भारत में जल्द लॉन्च होगी स्विफ्ट की नई कार, जानें पुरानी फीचर से कितनी बेहतर है

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -