असम में आतंकियों का हमला, 13 की मौत
असम में आतंकियों का हमला, 13 की मौत
Share:

कोकराझार। आज शुक्रवार को यहां एक भीड़ भरे बाजार में आतंकियों ने अचानक हमला बोलकर 13 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला करते हुये गोलियां चलाई थी। मामले की जानकारी असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पीएम मोदी के साथ ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी दे दी है। हालांकि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार दिया था और अब तीन अन्य फरार आतंकियों को पकड़ने के लिये मूहिम तेज कर दी गई है।

राज्य के मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले में मृत लोगों के परिजनों को पांच लाख रूपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है, जबकि घायलों को एक लाख रूपये देने की घोषणा की है। इधर क्षेत्र में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा एनआईए की टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआईना कर चुकी है।

केन्द्र सरकार ने भी कोकराझार में अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ी को भेजा है। स्थानीय पुलिस बल ने अर्द्ध सैनिक बलों के साथ अभियान शुरू किया है। 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -