Samsung और HTC के बाद अब Asus भी अपने स्मार्टफोन में अपडेट करेगी लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन
Samsung और HTC के बाद अब Asus भी अपने स्मार्टफोन में अपडेट करेगी लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन
Share:

Asus कम्पनी भी अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.0 मार्शमैलो इस्तेमाल करने वाली है. Asus अपने स्मार्टफोन padfone s में एंड्रॉयड वर्जन मार्शमैलो इस्तेमाल करने वाली वाली है. इसमें 2.3 गीगा हर्टज का क्वाड कोर कॉलकॉम स्नेपड्रेगन 801 MSM8974AB प्रोसेसर,16GB इंटरनल मेमोरी, 2GB रैम,13MP रियर कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2300mah की है. इस स्मार्टफोन का वजन 150.00 ग्राम है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 4.4 पर काम करता है.

Zenfone 2 
Zenfone 2 में भी मार्शमैलो अपडेट होने वाला है. इस स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 5.00 इंच टचस्क्रीन,2.3 गीगा हर्टज का क्वाड कोर इंटल एटम Z3580 प्रोसेसर,13MP रियर कैमरा,5MP फ्रंट कैमरा, 4GB रैम,2GB इंटरनल मेमोरी, एंड्रॉयड वर्जन 5.0 पर काम करता है.        

ZenFone 2 Deluxe
यह Asus का शानदार स्मार्टफोन है इसमें 2.3 गीगा हर्टज का क्वाड कोर इंटल एटम Z3580 प्रोसेसर,13MP रियर कैमरा,5MP फ्रंट कैमरा,4GB रैम,64GB इंटरनल मेमोरी,3000mAh बैटरी पावर दिया गया है. इस स्मार्टफोन का वजन 170.00 ग्राम है. अभी इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्जन 5.0 का इस्तेमाल किया गया है. 

ZenFone 2 Laser
इस स्मार्टफोन में 2GB रैम,1.4 गीगा हर्टज का क्वाड कोर कॉलकॉम स्नेपड्रेगन 410 प्रोसेसर,13MP रियर कैमरा,5MP फ्रंट कैमरा,8GB इंटरनल मेमोरी,2070mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन का वजन 140.00 ग्राम है. इसमें एंड्रॉयड वर्जन 5.0 का इस्तेमाल किया गया है.    

ZenFone Selfie
इस स्मार्टफोन में 1.7 गीगा हर्टज का क्वाड कोर कॉलकॉम स्नेपड्रेगन 615 प्रोसेसर,32GB इंटरनल मेमोरी,3GB रैम,13MP रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 3000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह एंड्रॉयड वर्जन 5.0 पर काम करता है.   

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -