नई दिल्ली : आज के एशियाई बाजार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई है. बताया जा रहा है कि अमेरिका से बिक्री के अच्छे आंकड़े सामने आए है. जिसको देखते हुए एशियाई बाजार भी मजबूत हुए है. इस दौरान जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 300 और हैंगसैंग इंडेक्स 500 अंक से अधिक मजबूत हुआ है. जबकि इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि एशियाई बाजार 0.5 से 3 फीसदी की मजबूती के साथ बिज़नेस को अंजाम दे रहे है.
जानकारी में इस बात से अवगत करवा दे कि जापान के बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई को 300 अंको की मजबूती के साथ 16795 के स्तर पर देखा गया है. जबकि साथ ही हांग कांग के बेंचमार्क इंडेक्स हैंगसैंग को 500 अंको की मजबूती के साथ 20340 पर देखा गया है.
बता दे कि इस दौरान कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है. जबकि सिंगापुर के बेंचमार्क इंडेक्स स्ट्रेट्स टाइम्स को 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ बिज़नेस करते हुए देखा जा रहा है. बता दे कि ताइवान इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है और शंघाई कम्पोजिट करीब 0.5 फीसदी मजबूत हुआ है.