शाजापुर: मध्य प्रदेश भाजपा में जारी घमासान के बीच राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राज्य के शाजापुर पहुंचे. यहाँ उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा. विजयवर्गीय ने मीडिया में चल रही खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राज्य में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
इसके साथ ही पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयानों पर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब तक मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह है. तब तक राज्य में भाजपा सरकार 100 फीसद अवश्य बनेगी. विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की सरकार में हुए कामकाज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ने गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह की शिकायतों को पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र करार दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार के विद्रोह की स्थिति नही है.
बता दें कि, भाजपा नेता विजयवर्गीय गुना से इंदौर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बायपास पर एक निजी होटल पर कैलाश विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया. जहां विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ भोजन भी किया और इंदौर रवाना हो गए. बता दें कि, इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए तमाम पार्टियां अपने-अपने अभियान शुरू कर चुकी है.
'मध्य प्रदेश में हम 150 सीटें जीतेंगे..', राहुल गांधी के दावे पर क्या बोले शिवराज सिंह ?
नौ साल में मोदी सरकार ने विश्वस्तर पर बढ़ाया भारत का मान- सीएम योगी आदित्यनाथ
वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा बांद्रा-वर्सोवा ब्रिज का नाम, सीएम एकनाथ शिंदे ने किया ऐलान