'अग्निवीरों को BJP ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड रखेंगे' कहकर बुरे फंसे कैलाश विजयवर्गीय
'अग्निवीरों को BJP ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड रखेंगे' कहकर बुरे फंसे कैलाश विजयवर्गीय
Share:

देशभर में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर लगातार चर्चा जारी है। कई युवाओं के द्वारा इस स्किम का विरोद-प्रदर्शन हो रहा हैं। इन सभी के बीच भाजपा (BJP) नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का अग्निवीरों (Agniveer) को लेकर दिया बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जी दरअसल भाजपा (BJP) नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का अग्निवीरों (Agniveer) को लेकर दिया बयान सोशल मीडिया पर छा गया है। जी दरअसल आज यानी रविवार को इंदौर भाजपा कार्यालय में प्रेषवार्ता के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'भाजपा कार्यालय में जो हम सिक्योरिटी गार्ड रखते हैं, उसमें भी अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे।'

अब कैलाश का इस बयान पर अब विवाद शुरू हो गया है। इस पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल निशाना साधते दिख रहे हैं। जी दरअसल कैलाश विजयवर्गीय के बायन को ट्विटर पर साझा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Cm Arvind Kejriwal) ने कहा कि, 'देश के युवाओं और सेना के जवानों का इतना अपमान मत करो। हमारे देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फ़िज़िकल पास करते हैं, टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फ़ौज में जाकर पूरा जीवन देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो भाजपा के दफ़्तर के बाहर गार्ड लगना चाहते हैं।'

वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता वरुण गांधी ने भी कैलाश के बयान पर अपनी राय दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जिस महान सेना की वीर गाथाएँ कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की 'चौकीदारी' करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक। भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक नौकरी नहीं।' आपको पता हो कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल के प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है।

'मैं अग्निपथ के खिलाफ हो रही हिंसा का समर्थन।।।', केंद्र पर बरसे तेजस्वी यादव

अग्निपथ योजना के समर्थन में युवक ने खून से लिखी चिट्ठी, जानिए क्या कहा?

केंद्र पर बरसी प्रियंका, कहा- 'बच्चन जी के 'अग्निपथ' का इस्तेमाल।।।'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -