नई दिल्ली : राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) को असंवैधानिक ठहराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की आलोचना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की स्थिति से जोड़ने की कोशिश करते हुए एक ट्वीट किया है. जेटली ने रविवार को फेसबुक पर 'द NJAC जजमेंट- ऐन ऑल्टरनेटिव व्यू' टाइटल से एक ट्वीट किया था, इसमें उन्होने लिखा था कि 'भारतीय लोकतंत्र गैर निर्वाचित लोगों का निरंकुश तंत्र नहीं बन सकता है और अगर चुने हुए लोगों को दरकिनार किया गया तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.'
इस के जवाब में केजरीवाल ने लिखा है कि, 'जेटली जी, हम भी दिल्ली के लिए ठीक यही मांग कर रहे हैं.' हम लंबे समय से कहते रहे हैं कि राज्य में हमारे पास पूर्ण बहुमत है और प्रशासन के कामकाज से जुड़े अधिकार दिल्ली सरकार को मिलें.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है और केजरीवाल इसे दिल्ली सरकार के अधीन करने की मांग कर रहे हैं.