Superheroes बच्चों के फेवरेट होते हैं। उन्ही को वो असली हीरो मान लेते हैं और यही चाहते हैं कि उनका पास भी वैसी ही कुछ शक्तियां हो या उनके जैसा ही कुछ कर पाएं। और ऐसा सभी बच्चों में होता है। ये सब तो पसन्द होता ही है लेकिन उनमे भी कुछ है तो वो है उनके गैजेट्स। जी हां,यही वो चीज़े हैं जो बच्चों को ज्यादा आकर्षित करती हैं। लेकिन अब ये इच्छा भी पूरी हो सकती है उनकी।
दरसल,Startup Open Bionics और Disney ने मिल कर अपंग बच्चों के लिए कुछ ऐसे नकली हाथ बनाएं हैं जो Iron Man, Frozen और Star-Wars से प्रभावित हैं। अक्सर,अपंग बच्चों को देख कर लोग यही पूछते है कि कैसे हुआ। उन्हें देख उन्हें दया भी आती है। लेकिन इन्ही सब में बच्चों की भावनाओ को भी ठेस पहुंचती है।
यही देखते हुए Startup Open Bionics और Disney ये पहल की है जिससे बच्चे भी खुश रहेंगे और कोई उनसे ये भी नही पूछेगा की कैसे हुआ,बल्कि ये पूछेगा की यह कहाँ से आया। इन्ही को देखते हुए इन लोगों ने कुछ फैंसी नकली हाथ निकले हैं जिनकी कीमत मात्र 500 डॉलर रखी है।
ये हैं 90 के दशक के Super Heroes
Good News :'शक्तिमान' की फिर से वापसी..