आहिल ने भरी न्यूयॉर्क की उड़ान......

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा जिन्होंने अभी हाल ही में अपनी पहली संतान को जन्म दिया है. तथा अर्पिता के बेटे के जन्म के बाद से ही अर्पिता व आयुष के घर पर ख़ुशी का माहौल बना हुआ है. 30 मार्च को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया था। अर्पिता व आयुष ने अपने बेटे का नाम आहिल रखा है तथा अपने घर पर आहिल के साथ में उसकी माँ अर्पिता आजकल उसको संभालने में ही अपना अधिकतर समय बिता रही है.

अभी कुछ समय पहले ही हमने देखा था कि नन्हा आहिल मजे से अपनी प्यारी नानी कि गोेद में आराम फरमा रहा है। तथा अब सुनने में आया है कि बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान इन दिनों न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही हैं। इस ट्रिप पर उनके साथ पति आयुष और बेटे आहिल के अलावा सास सुनीता शर्मा और ससुर अनिल शर्मा भी मौजूद थे.

ये सभी वहां काफी एन्जॉय कर रहे हैं जिसका सबूत है वो फोटोज जो आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। जिसमे यह सभी काफ़ी एन्जॉय कर रहे है. 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -