जम्मू : पंपोर में दाखिल हुए आतंकियों से सेना की मुठभेड़ समाप्त भी नहीं हुई थी कि कुछ आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल होने की फिराक में है। इस मामले में यह बात साने आई है कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास पीओके में टैंक और अन्य हथियार लिए तैनात हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार एलओसी के समीप स्थित गांव छंब में पाकिस्तानी कमांडोज़ और टैंकों की हलचल भी देखने को मिली। इस दौरान लश्कर के 6 आतंकी भी देखने को मिले है।
माना जा रहा है कि आतंकी गुरदासपुर से और हीरानगर से घुसपैठ करने की फिराक में है मिली जानकारी के अनुसार टैंकों की तैनाती के बाद सेना को अलर्ट कर दिया गया है। भारतीय सेना द्वारा की जाने वाली सर्जिकल स्ट्राईक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला रहा है।
हालांकि उसने एलओसी के नज़दीक से आतंकियों के लाॅन्च पैड्स को हटा लिया है लेकिन पाकिस्तान की सेना अभी भी आतंकियों को कवर दे रही है। कई आतंकी एलओसी क्राॅस कर भारत की ओर आ रहे हैं जिनकी सुरक्षा बलों से मुठभेड़ हो रही है।