क्या आप भी है वर्किंग वुमन तो इस तरह दिखें दिनभर फ्रेश
क्या आप भी है वर्किंग वुमन तो इस तरह दिखें दिनभर फ्रेश
Share:

वर्किंग वुमन घर और ऑफिस में इतनी व्यस्त रहती है कि वे अपने लिए बहुत ही मुश्किल से समय निकाल पाती हैं. तो अब हम आपको कुछ ज़रूरी ब्यूटी टिप्स बतायेगे जिससे आप पूरे दिन खिली-खिली और फ्रेश महसूस करेगी. 

क्लींजिंग-

स्किन पर क्लींजिंग का ही प्रयोग करें. इससे आपकी स्किन स्वस्थ रहती है. स्किन पर साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि साबुन का पी.एच.(pH) स्तर अधिक होता है. क्या आप जानते है त्वचा का पी.एच. (pH) स्तर केवल 5.5 होता है इसलिए अगर हम अधिक pH स्तर वाला साबुन इस्तेमाल करेंगे तो स्किन रूखी हो सकती है और एलर्जी और इन्फेक्शन का भी खतरा हो सकता है, इसलिए स्किन पर साबुन की बजाय क्लीजनिंग का प्रयोग करें. 

मॉश्चराइज़िंग- 

स्किन की मॉश्चराइज़ के लिए मॉश्चराइज़िंग क्रीम का इस्तेमाल करे इससे आपकी स्किन में नमीं बरक़रार रहेगी. 
ऑयली स्किन - जेल क्रीम 
मिक्स स्किन - लोशन
ड्राई स्किन - कोल्ड क्रीम
हर टाइप के स्किन के लिए ये क्रीम का ही चुनाव करें.  

त्वचा के लिए पोषण- 

1. विटामिन सी से उक्त क्रीम का ही इस्तेमाल करे इससे आपकी स्किन स्वस्थ रहती है और त्वचा में चमक आती है और स्किन को धूल और बाकी चीजों से बचाता है. ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करे जिसमे विटामिन सी की मात्रा हो.

2. शाम के वक्त अल्फ़ा- हाइड्रोक्सी एसिड या रेटिनॉल युक्त क्रीम का ही इस्तेमाल करें क्योंकि इससे इस तत्व से चेहरे के मुहांसे, निशान और धब्बों हट जाते है और चेहरे में यंग लुक आएगा. 

 लड़कियां है इस तरह के मेकअप की दीवानी

अब लड़के भी अपनी बॉडी को बना सकते है आकर्षक

तेज धूप से इस तरह रखें अपनी त्वचा का ध्यान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -