बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्म जगत में नेपोटिज्म यानि भाई भतीजावाद पर बहस छिड़ गई है. इस समय सभी इसे लेकर बातें कर रहे हैं. कई स्टार्स हैं जो इससे जुड़े खुलासे कर रहे हैं. ऐसे में अब इस मामले में फिल्म आशिकी में लीड रोल निभाने वाली अदाकारा अनु अग्रवाल ने भी खुलासा किया है. आपको याद हो अनु ने साल 1990 में आई महेश भट्ट की हिट फिल्म आशिकी में जबरदस्त अभिनय किया था. वहीं इस फिल्म को करने के बाद अनु अग्रवाल चर्चाओं में आईं थीं.
इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय थे. साल 1988 में टीवी सीरीज 'इसी बहाने' से पर्दे पर कदम रखने वाली अनु की यह डेब्यू फिल्म थी और इसी फिल्म के बाद वह तेजी से सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गई थी. इस फिल्म से उन्होंने कई फैंस को अपना दीवाना बना डाला था. अब नेपोटिज्म का मुद्दा उठने पर उन्होंने बहुत से राज खोले हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि, ''कामयाबी के बाद लोगों का व्यवहार बुरा होना शुरू हुआ. लोग मेरे से जलने लगे. इसके बाद जो हालात पैदा हुए उनमें मैं फंस गई.''
इसी के साथ उन्होंने कहा कि 'मैं आउटसाइडर थी इसलिए सुशांत से कनेक्ट कर पा रही हूं. मुझे भी हमेशा बाहरी की तरह ही ट्रीट करते.' इन सभी के अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, ''उस समय जो लोग उनके साथ खड़े होते वह बदले में कुछ चाहते थे जिसके लिए वह तैयार नहीं हुईं. उनके साथ अवॉर्ड समारोह में भी भेदभाव हुआ. उन्हें लीड कैटेगरी से हटाकर सपोर्टिंग कैटेगरी में डाल दिया गया था. ज्यूरी ने मेरा नाम देखकर पूछा 'ये कौन है, इसके माता पिता कौन हैं, पता नहीं कहां की लड़की है' और फिर उन्होंने मेरा नाम हटा दिया.'' इस तरह अनु ने कई खुलासे किये जो चौकाने वाले रहे.
पूछताछ होने के बाद सुशांत की करीबी दोस्त ने इंस्टाग्राम पर की पोस्ट
मलयालम फिल्मों में किरदार निभाती नज़र आएगी बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस