WhatsApp में आया एक और नया फीचर, अब बिना नंबर सेव किए भी कर सकते है ये काम
WhatsApp में आया एक और नया फीचर, अब बिना नंबर सेव किए भी कर सकते है ये काम
Share:

कभी-कभी हमें व्हाट्सऐप पर किसी को जल्दी मैसेज भेजना हो और उस व्यक्ति का नंबर आपके पास सेव ना हो, तो हमें थोड़ा लंबा प्रोसीजर फॉलो करके पहले अपने फोन (Phone) में उसके नंबर को सेव करना पड़ जाता है। उस वक़्तजब आपको जल्दी हो तो इस प्रोसेस को पूरा करना झुंझलाहट (Irritating) वाला काम लगने लग जाता है।

आसान हुआ मैसेज भेजना: नंबर सेव किए बिना मैसेज करने के लिए अपने फोन पर ब्राउजर (Browser) को ओपन करना होगा। जिसके उपरांत http://wa।me/91xxxxxxxxxx इस लिंक को पेस्ट करना होगा। xxxx की जगह पर उस व्यक्ति का नंबर (Number) डालें जिसे आप मैसेज भेजने जा रहे है। लेकिन इस बात का खास ध्यान रखिएगा कि आगे दिए कंट्री कोड (Country Code) को लगाना ना भूलें।

ऐसे करें सर्च: इस नंबर को डालने के उपरांत जब आप सर्च (Search) करते है तो आपको स्क्रीन पर कंटीन्यू टू चैट का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विल्कप पर क्लिक (Click) करना पड़ेगा, इसके उपरांत एक चैट बॉक्स (Chat Box) ओपन हो जाएगा। बस आपका काम हो चुका है। इस ट्रिक को फॉलो करके अब आप आसानी से किसी भी नंबर को बिना सेव किए व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर मैसेज भी कर पाएंगे।

सिक्योरिटी का रखता है ध्यान: व्हाट्सऐप आपकी सिक्योरिटी (Security) के लिए काफी संवेदनशील होने का भी दावा कर रहे है। WhatsApp अपने यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-To-End Encryption) भी प्रदान किया जा रहा है। इस ऐप से भेजे गए आपके मैसेजेस पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होते हैं यानी सेंडर और रिसीवर को छोड़कर आपके मैसेजेस (Messages) को कोई तीसरा नहीं पढ़ पाएगा।

जमीन पर पटकने और पानी ने गिरने के बाद भी चलता रहेगा ये फोन, जल्द होने जा रहा है लॉन्च

आज दें इन प्रश्नों का सही जवाब और जीतें हजारों रुपए का इनाम

अब बार बार नहीं करना होगा अपने फोन को चार्ज, जानिए कैसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -