एंड्रॉयड का नया वर्जन 6.1 जून 2016 में लॉन्च हो सकता है. एंड्रॉयड का यह नया वर्जन v7 की जगह v6.1 होगा. एंड्रॉयड के इस नए वर्जन में यूजर्स को स्प्लिट स्क्रीन और मल्टी टास्किंग के फीचर मिलेंगे. गूगल ने अभी इस बारे में कुछ नही कहा है. कम्पनी ने अपना एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था. कम्पनी जून के महीने में ज्यादा घोषणा नही करती है पर एंड्रॉयड 4.4 किटकैट को जून 2014 में लॉन्च किया गया था.
स्मार्टफोन निर्माता कुछ कम्पनियो में अपने स्मार्टफोन में मार्शमैलो का अपडेट भी शुरू कर दिया है. मोटोरोला कम्पनी ने भी अपने स्मार्टफोन Moto X 2nd Gen में मार्शमैलो 6.0 का अपडेट शुरू किया है.
एंड्रॉयड 6.0 वर्जन में आपको वेब लिंक्स को खोलने के नए तरीके, गूगल वन टैप फीचर, एंड्राइड पे मोबाइल पेमेंट सर्विस, नया क्रोम ब्राउज़र और डू नॉट डिस्टर्ब फीचर मिलेंगे. Nexus के स्मार्टफोन और टैबलेट में भी आपको एंड्रॉयड 6.1 का अपडेट मिलेगा.