एक ऐसा ऑफिस खुद चलकर आएगा आपके घर
एक ऐसा ऑफिस खुद चलकर आएगा आपके घर
Share:

जिन लोगों को जल्दी उठकर ऑफिस जाने में थोड़ी दिक्कत होती हैं या फिर वो काम तो करना चाहते हैं लेकिन ऑफिस में नही जाकर तो उनके लिए एक खुशखबरीं हैं। अब उन लोगों को ऑफिस नही जाना पड़ेगा बल्कि ऑफिस खुद ही उनके घर पर आएगा। यह एक ऐसा ऑफिस हैं जो चलता फिरता हैं।
 भारत में पहली बार इस प्रकार के चलते फिरते ऑफिस की कल्पना को 'मोबाइल ऑफिस' (Mobile AWFIS) नाम की कंपनी ने साकार कर दिखाया। 

क्या हैं यें मोबाइल ऑफिस- 
•    कंपनी इस ऑफिस को एक ट्रैवलर में लग्जरी केबिन के रूप में डिजाइन किया हुआ है जिसमें डेस्क और मीटिंग रूम की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
•    इस डिजाइन लग्जरी ऑफिस को कंपनी बेचती नहीं है बल्कि हजारों रुपये रोज के हिसाब से किराए पर देती है।
•   ज्यादातर इस बस का इस्‍तेमाल कंपनी के सीईओ स्तर के लोग कर रहे हैं जो एयरपोर्ट से होटल या दफतर तक पहुंचने में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते। 
•   मोबाइल ऑफिस में एक ऑफिस के लिए जरूरी सभी सुविधाएं दी गई हैं। एक नजर बस में मौजूद मुख्य सुविधाओं पर डालते हैं।  
•    बस में तेज स्पीड वाइफाइ की कनेक्टेविटी दी गई है। इसके साथ ही बस में एलइडी स्क्रीन और प्रिंटिंग की सुविधा भी मौजूद है।
•    बस में पैंट्रीऔर वाशरूम की भी बनाया गया है।  आप इस मोबाइल ऑफिस की बुकिंग मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं। 

अब घर मंगाइए अपना ऑफिस और काम कीजिए वो भी बिल्कुल आराम से- 

जाने आप कौन-कौन सी बाइक्स और स्कूटर खरीद सकते हैं।

टाटा मोटर्स शुरु करने जा रहा हैं अपना नया वैंचर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -