कांग्रेस ऐसी बिन-सांप्रदायिक पार्टी, जो केरल में मुस्लिम लीग के साथ तो महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ
कांग्रेस ऐसी बिन-सांप्रदायिक पार्टी, जो केरल में मुस्लिम लीग के साथ तो महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ
Share:

नई दिल्ली: लोकसभा में सोमवार आधी रात को नागरिकता संशोधन बिल पारित हो गया है। मोदी सरकार ने 80 के मुकाबले 311 वोटों के साथ इस बिल को पारित करवा लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में विपक्ष पर करारे प्रहार किए, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा। अमित शाह ने कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए गए सांप्रदायिकता के आरोप का उत्तर भी दिया और महाराष्ट्र को लेकर भी ताना भी मार दिया।

दरअसल, सोमवार देर रात जब अमित शाह नागरिकता संशोधन बिल पर हुई बहस में बोल रहे थे, तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तीखे शब्दों में प्रहार किया। उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस एक ऐसी बिन-सांप्रदायिक पार्टी है, केरल में इसके साथ मुस्लिम-लीग पार्टनर है तो महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टनर है।। मैंने ऐसी बिन-सांप्रदायिक पार्टी मेरे जीवन में नहीं देखी। मान्यवर।’ अमित शाह के इस बयान पर लोकसभा में ठहाके लगने लगे और हंगामा होता रहा। बता दें कि अमित शाह ने कई बार अपने भाषण में कांग्रेस पर हमला बोला।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि केरल में कांग्रेस पार्टी, मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन में है, वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने शिवसेना के साथ गठबंधन किया है। सीएम पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़ कांग्रेस के साथ जाने वाली शिवसेना पर अमित शाह का सार्वजनिक रूप से ये पहला तीखा वार था।

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ AIUDF नेता बदरूद्दीन अजमल, दी सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी

सामना के जरिए शिवसेना का निशाना, 'अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में पतझड़ जारी, मानने को तैयार नहीं सरकार'

राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जब उद्योगपतियों का कर्ज माफ़ हो सकता है तो, किसानों का....

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -