सूरत : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को पुलिस के कड़े बंदोबस्त में पाटीदारों का अभिवादन करेंगे। इस अवसर पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी समेत पाटीदार समाज के विधायक और अन्य कई मंत्री तथा भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा द्वारा गुरूवार को पाटीदार अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन गुजरात के सूरत में किया है। राज्य सरकार ने शाह के आगमन को देखते हुये कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किये है। इसके चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान मय हथियार के तैनात कर दिये गये है।
विरोध में लगाये पोस्टर्स, बैनर-
अमित शाह भले ही सूरत में पाटीदार अभिवादन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पाटीदार समाज को खुश करना चाहते हो, लेकिन शाह के इस कार्यक्रम का विरोध हार्दिक पटेल ने किया है। पटेल, पाटीदार आंदोलन से प्रमुख रूप से जुड़े रहे है। पटेल ने विरोध स्वरूप पूरे सूरत शहर में पोस्टर्स और बैनर लगा दिये है।
हालांकि यह बात अलग है कि विरोध के लिये सूरत आने वाले पाटीदार आंदोलन से जुड़े लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इधर हार्दिक पटेल का कहना है कि बीजेपी उनसे डर गई है और यही कारण है कि उन्हें उदयपुर के एक घर मंे नजरबंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि पाटीदार अभिवादन कार्यक्रम का आयेाजन पीपी सवानी मैदान पर हो रहा है।