नई दिल्ली : एम्ब्रेन मोबाइल एक्सेसरीज बनाने के लिए नामी कंपनी है अब कमपनी ने भारत में अपना शानदार ब्लूटूथ स्पीकर लांच किया है | भारत में ब्लूटूथ स्पीकर BT5000 की कीमत मात्र 1,499 रूपये है | कंपनी ने इस बात का दावा किया है की इस स्पीकर से मिलाने वाला म्यूजिक अन्य सभ ब्लूटूथ स्पीकर से बहुत अच्छा होगा | इसके साथ आपको एक चार्चिंग केबल और ऑडियो केबल भी मिलेगा |
हालाँकि अभी तक जो भी स्पीकर बाजार में देखने को मिले है यह स्पीकर उनसे अलग है इसमें पकड़ने के लिए एक स्ट्राप भी मिलता है जिससे आपकी पकड़ आसानी से बनती है | वाकई इसे दो वैरिएंट में लांच किया गया ब्लू और ब्लैक | इसमें लगा मैग्नेट ट्रम्पेट इसकी ऑडियो क्वालिटी को सभी से बेहतर बना देता है | यह 400 एमएएच की बैटरी के साथ आता है | इसे आप एक बार चार्ज करने के बाद 5 से 6 घंटे तक चला पाएंगे | इनबिल्ट माइक्रोफोन के साथ आता है | जिसकी मदद से आप अपने फोन कॉल्स भी इसके साथ रिसीव कर पाएंगे | इसके अलावा इसमें आप चाहे तो रेडियो और चाहे तो माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर गाने सुन सकते हैं |