फिल्म रिव्यु : ऑल इज वेल
फिल्म रिव्यु : ऑल इज वेल
Share:

बॉलीवुड डायरेक्टर उमेश शुक्ला की अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर, असिन और सुप्रिया पाठक स्टारर फिल्म 'ऑल इज वेल' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म बाप व बेटे के रिश्तो पर आधारित है आइये हम आपको बताते है इस फिल्म के बारे में इस फिल्म में रणबीर कपूर के पापा ऋषि कपूर जो की इस फिल्म में भजनलाल भल्ला  के किरदार में है. तथा वे कर्ज में डूबे हुए हैं और कसोल में एक बेकरी चलाते हैं, जो कि घाटे में चल रही है। सारी मुश्किलों के लिए वे इसके लिए अपनी पत्नी पम्मी (सुप्रिया पाठक) को दोषी ठहराते हैं। उनका एक बेटा भी है, इंदर भल्ला जो की अभिषेक बच्चन है, जो की एक सिंगर बनने का सपना लिए बैंकाक चला जाता है। हालांकि, आर्थिक तंगी के चलते एक दशक बाद इंदर कसोल लौट आता है, जहां उसे पिता की बेकरी को बेचकर पैसा कमाने का मौका मिलता है। तथा उसी दौरान इस फिल्म में इंदर 'अभिषेक' और निम्मी जो की असिन है के बीच रोमांस की झलक दिखाई देती है. 

अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने किरदार इंदर फिल्म में अपने माता-पिता की असफल शादी के चलते निम्मी से कोई कमिटमेंट नहीं कर पाता है। व इस फिल्म की कहानी में और भी कई रोचक मोड़ आते हैं, जैसे की अपनी ही शादी से निम्मी का किडनेप होना और बैड ब्वॉय चिम्मा के रूप में 'मोहम्मद जीशान अयूब खान' की एंट्री होती है। व आपको इस फिल्म की और अधिक कहानी पता करने के लिए यह फिल्म देखनी होगी. इस फिल्म में अभिनेत्री सुप्रिया पाठक ने शानदार अभिनय किया है. फिल्म का संगीत भी लोगो को काफी पसंद आ रहा है. सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज में 'बातों को तेरी', विशाल ददलानी और अरमान मलिक की आवाज में 'हफ्ते में चार शनिवार' और कणिका कपूर और मीत ब्रदर्स अनजान की आवाज में 'नाचन फर्राटेदार' पहले ही दर्शको के बीच प्रसिद्धि पा चुके है. व लोगो की जुबां पर छाए हुए है. तथा इस फिल्म के तीन गाने 'मेरे हमसफर', 'तू मिला दे' और 'यो लो' भी ठीकठाक है. 
 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -