आज कल देश में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और देश के बड़े हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता की सगाई की खबरे सुर्खियां बटौर रही हैं. दोनों ने पढ़ाई एक साथ धीरू भाई अंबानी स्कूल से की है.
इस समय सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के द्वारा सगाई में पहने कपड़े चर्चा का विषय है. सोशल मीडिया पर बहुत सारे रिएक्शन भी आ रहे है और ये खबर सोशल मीडिया पर ट्रैंड भी कर रही है.
सगाई में सभी लोग कैजुयल ड्रेस में नज़र आये, नीता अंबानी ऑफ व्हाइट ड्रेस में नज़र आईं वंही मुकेश अंबानी भी हाफ स्लीव्स शर्ट में दिखे. वहीं मुकेश अंबानी की मम्मी पिंक साडी में नज़र आई, आकाश अंबानी ट्राउजर और ब्लेज़र में थे और उनकी होने वाली पत्नी श्लोका मेहता ग्रे कलर के रोज बॉर्डर वाले गाउन में नज़र आ रही थी.
श्लोका के इस गाउन की कीमत मात्रा 74,137 है ये ब्रिटिश लेबल नीडल एंड थ्रेड का है. इस गाउन को पहले आलिया भट्ट भी गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहन चुकी है जोकि ब्लैक कलर का था.
ऐसे व्यक्ति होते हैं जीवन में सफल