राप्तीसागर एक्सप्रेस में डकैती, जवान सोते रहे
राप्तीसागर एक्सप्रेस में डकैती, जवान सोते रहे
Share:

नई दिल्ली: लगता है कि अब रेल में भी यात्रा करना लोगों के लिये असुरक्षित हो गया है। कभी भी कहीं भी लोगों के साथ हादसा हो सकता है। इसका उदाहरण एक बार फिर सप्तीसागर एक्सप्रेस में देखने को मिला। 

बताया गया है कि सिकंदराबाद से गोरखपुर की ओर जाने वाले सप्तीसागर एक्सप्रेस में डकैत देर तक यात्रियों के साथ लूटपाट करते रहे, लेकिन उन जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को यात्रियों की बिल्कुल भी चिंता नहीं हुई, जो घटना के वक्त रेल में थे, लेकिन वे पूरी घटना के वक्त सोते रहे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट की घटना कानपुर के समीप स्थित लालपुर-पनकी के बीच की है। यात्रियों ने बताया कि डकैत अचानक कोच नंबर एस- 10 में घुसे और हथियारों के बल पर यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जमकर लूटा। बाद में घटना का शिकार यात्रियों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। लूट की वारदात को अंजाम देकर डकैत फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि मामले को दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू कर दी गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -