दक्षिण भारत का 'अइय्यो' शब्द ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में हुआ दर्ज
दक्षिण भारत का 'अइय्यो' शब्द ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में हुआ दर्ज
Share:

नई दिल्ली : यह खबर सब भारतीयों के लिए गर्व करने लायक है कि आम तौर पर भारतीय फिल्मों और दक्षिण भारत में प्रयुक्त होने वाला 'अइय्यो' शब्द को अब ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि ऑक्‍सफार्ड डिक्शनरी ने सितंबर में 500 नए शब्‍द जोड़े हैं जिनमें दक्षिण भारत में सबसे ज्‍यादा उपयोग होने वाले शब्‍द अइय्यो और अइय्या के अलावा योगासना और स्‍क्रमडिड्डलयम्‍पस को शामिल किया है.

बता दें कि अइय्यो और अइय्या का अपना कोई मतलब नहीं होता है लेकिन इन शब्‍दों को उपयोग उसके साथ कही जाने वाली बात पर परिस्थिति पर निर्भर करता है. अइय्यो एक ऐसा शब्‍द है जिसे दक्षिण भारतीय आश्‍चर्य, सदमा, दर्द, गुस्‍सा प्रदर्शन के लिए उपयोग किया जाता है.

अपनी जानकारी के लिए बता दें कि अइय्यो का जन्म स्थान चीन है. जहां अइय्यो मेडारिन है वहीं अइय्या कैटोनीज से आया है. अइय्यो उपयोग दक्षिण भारतीय लोगों के अलावा भारतीय फिल्‍मों और हिंदी गानों में भी खूब हुआ है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -