भारत में लॉन्च हुआ Airtel Xstream Box, जाने क्या है इसके फीचर्स
भारत में लॉन्च हुआ Airtel Xstream Box, जाने क्या है इसके फीचर्स
Share:

भारत की दिग्गज टेलिकॉम और डीटीएच कंपनी ने भारती Airtel ने वर्ष 2019 में बाजार में Airtel Xstream Box को लॉन्च किया था जो कि कई खास व उपयोगी फीचर्स से लैस है. इसमें यूजर्स को OTT ऐप्स करने की सुविधा मिलेगी, इतना ही नहीं इसमें 4K कंटेंट को भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. लेकिन इस सेट-टॉप बॉक्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास ब्रॉडबैंड कनेकक्शन होना जरूरी है. Airtel Xstream Box की कीमत 3,999 रुपये है.

Airtel Xstream Box को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है, जहां इस पर डिस्काउंट ऑफर की भी सुविधा दी जा रही है. इस पर 1,750 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है, डिस्काउंट के बाद आप इस डिवाइस को केवल 2,249 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इसे खरीद की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले इसके फीचर्स के बारे में जानना जरूरी है. 

वॉयस कमांड: Airtel Xstream Box में Google Assistant सपोर्ट दिया गया है, यानि इसकी मदद से यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए सर्च फीचर का लाभ उठा सकते हैं. यह डिवाइस एंड्राइड 9 पाई ओएस पर काम करता है. इसमें कुछ सर्च करने के लिए आपको केवल वॉयस का इस्तेमाल करना होगा. 

ऐप स्टोर: Airtel Xstream Box का एक अन्य खास फीचर इसमें दिया गया ऐप स्टोर है. इस डिवाइस में Google Play Store से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको 5,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा Google Play Movies, Google Play Games, Google Play Music, Spotify, Google Chrome जैसे ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते है.  

बिल्ट-इन क्रोमकास्ट: Airtel Xstream Box में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फीचर भी दिया गया है और इस फीचर का उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन से टीवी को कनेक्ट करके OTT ऐप्स का आनंद अपने टीवी पर ले सकते हैं.

स्मार्ट रिमोट ऐप:  वहीं इसमें आपको एक और खास Smart Remote App भी मिलेगी जो कि यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हो सकता है. इस ऐप की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को रिमोट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आपको अलग से रिमोट हाथ में लेने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा यह फीचर फोन को गैमपैड की तरह उपयोग करने की भी सुविधा देता है और इसमें आप टीवी पर गेम भी खेल सकते हैं जो कि काफी रोच​क होगा. 

ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका: Rs 299 में खरीद सकते हैं यह स्मार्टफोन्स, जानें क्या है फीचर्स

नए साल में इन स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी पर सबकी रहेगी नजर, मिलेंगे आकर्षक फीचर्स

Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा तीन कैमरे का सपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -