World Boxing Championship: मैरीकॉम की हार के खिलाफ भारत ने दर्ज करवाई अपील
World Boxing Championship: मैरीकॉम की हार के खिलाफ भारत ने दर्ज करवाई अपील
Share:

नई दिल्लीः भारत की स्टार मुक्केबाज और इस चैंपियनशिप के खिताब के प्रबल दावेदार एमसी मैरीकॉम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है। यूरोपियन चैंपियन और यूरोपियन गेम्स की मौजूदा चैंपियन तुर्की की बुसेनाज काकीरोग्लूकी ने मैरीकॉम को 4-1 से हराकर 51 किग्रा भार वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने का उनका सपना तोड़ दिया है. हालांकि भारत ने रेफरी के निर्णय के खिलाफ अपील दर्ज करवाई है। छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम को ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा।

विश्व चैंपियनशिप में मैरीकॉम के कुल आठ पदक हो गए हैं और वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला मुक्केबाज भी बन गई हैं. पूरे मुकाबले में तुर्की की मुक्केबाज भारतीय मुक्केबाज पर हावी रही. बुसेनाज ने आक्रामक शुरुआत की थी. मैरीकॉम के खिलाफ लो गार्ड के साथ खेलते हुए उन्होंने भारतीय चुनौती पर दबाव बनाया. तुर्की की मुक्केबाज में काफी तेजी थी, वहीं शुरुआती दो राउंड में मैरीकॉम काफी डिफेंसिव रहीं. हालांकि तीसरे राउंड में मैरी ने कुछ अच्‍छे और सटीक पंच भी लगाए. मुकाबले में मैरी ने एक बार तो अपना संतुलन भी खो दिया ‌था. उन्होंने नीचे हाथ लगाकर खुद को गिरने से बचाया. वहीं उनकी विपक्षी खिलाड़ी ने पूरे रिंग को अच्छा कवर किया। मैरी का विश्व चैंपियनशिप में 51 किग्रा भार वर्ग में यह पहला मेडल है. हालांकि उन्होंने लंदन ओलिंपिक में इसी भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेेंगे नीरज चोपड़ा, लंबे समय बाद कर रहे वापसी

विराट ने इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ कर बने भारत के नंबर वन कप्तान

रोहित शर्मा को 8वीं बार आउट कर इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने तोड़ा मोर्कल का रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -