बीजेपी सांसद के विरोध में उतरा जाट समाज
बीजेपी सांसद के विरोध में उतरा जाट समाज
Share:

आगरा : हरियाणा के बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी के विरोध में यहां का जाट समाज विरोध में उतर आया है। सैनी ने बीते दिनों जाट समाज को लेकर अमर्यादित बयानबाजी की थी और इसके चलते जाट समाज के लोगों ने सैनी का पुतला जलाते हुये विरोध दर्ज कराया।

पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले किया गया था। इस दौरान मौजूद समिति के पदाधिकारियों ने बीजेपी सांसद पर जमकर गुस्सा उतारा। पदाधिकारियों का कहना है कि सांसद सैनी ने जाट समाज को लेकर जिस तरह से बयानबाजी की है, उसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता।

पदाधिकारियों का आरोप है कि जाट समाज के खिलाफ बयानबाजी के बाद विरोध किया जा रहा है, बावजूद इसके सैनी माफी मांगने के लिये तैयार नहीं है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सैनी के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करने की भी मांग की है। बताया गया है कि हिसार में पांच जाट युवकों के खिलाफ किसी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और इसे लेकर ही सैनी ने जाट समाज के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी। लेकिन अब सैनी समाज के निशाने पर आ गये है।

बीजेपी MP राजकुमार सैनी ने दी गाली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -