एक एक्सीडेंट से याददाश्त गई, दूसरे से वापस आई तो सात साल बाद लौटे घर
एक एक्सीडेंट से याददाश्त गई, दूसरे से वापस आई तो सात साल बाद लौटे घर
Share:

अलवर ​: सात साल बाद एक परिवार में खुशियां लौटी है। राजस्थान के अलवर जिले के भीटेडा कस्बे में रहने वाले हवलदार धर्मवीर यादव सात साल बाद अपने घर तब लौटे है, जब घर वालों ने मान लिया था कि वो मर चुके है। एक सड़क दुर्घटना के बाद से वो लापता थे, साथ ही उनकी याददाश्त भी जा चुकी है।

सात साल बाद फिर से एक रोड एक्सीडेंट हुआ, जिससे उन्हें सब याद आ गया। सेना ने भी उन्हें मृत मानकर उनकी पेशऩ शुरु कर दी थी। थल सेना के 66 आर्म्ड के कोर सिपाही धर्मवीर यादव के साथ यह हादसा साल 2009 में हुआ था। देहरादून में एक रात आर्मी की कार पलट गई और वो सबकुछ भूल गए।

इस बीच क्या हुआ उन्हें कुछ भी याद नहीं। बस इतना याद है कि देहरादून, रूड़की, हरिद्वार में पागल और भिखारी बन कर घूमते थे। पांच दिन पहले हरिद्वार में एक बाइक ने पीछे से टक्कर मारी और अस्पताल पहुंचे तो अचानक खुद की पहचान याद आई। बाइक चालक से पांच सौ रुपए लेकर बस से घर तक पहुंच गए।

तीन साल तक जब धर्मवीर का कोई अता-पता नहीं चला तो सेना ने उनका पेंशन शुरु कर दिया। घर पहुंच कर जब उन्होने घर का दरवाजा खटखटाया तो घर वाले भी उन्हें देखकर हक्के-बक्के रह गए। खुद 39 साल के हो गए धर्मवीर की बेटियां भी बड़ी हो गई है। उनके वापस आने की सूचना सेना को दे दी गई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -