10 साल बाद प्राइवेट आरबीएल बैंक का आईपीओ आज खुलेगा
10 साल बाद प्राइवेट आरबीएल बैंक का आईपीओ आज खुलेगा
Share:

मुम्बई - आरबीएल के रूप में दस साल बाद किसी प्राइवेट बैंक का आईपीओ आज निवेश के लिए खुलेगा. पहले रत्नाकर बैंक के नाम से जाने वाला आरबीएल बैंक आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ रुपए जुटाएगा.

बता दें कि इस प्राइवेट बैंक द्वारा इश्यू से 832 करोड़ और ऑफर फॉर सेल के जरिए 380 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. शेयर के जरिए बैंक अपना 10-11 फीसदी हिस्सा बेचेगा. इसके बाद बैंक का मूल्यांकन 12 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा.10 रुपए मार्केट लॉट 65 शेयरप्राइस बैंड 224-225 रुपए कंपनी का बिजनेस आरबीएल 1943 से ऑपरेशन में है. महाराष्ट्र में छोटे क्षेत्रीय बैंक के तौर पर कोल्हापुर और सांगली की दो ब्रांच के साथ प्रारम्भ होने वाले तब के रत्नाकर बैंक एक क्षेत्रीय बैंक से यह पिछले 6 साल में नया बैंक बन गया. बैंक की 50 फीसदी शाखाएं महाराष्ट्र में है. 31 मार्च 2016 तक के आंकड़ों के मुताबिक इस बैंक के 197 ब्रांच, 362 एटीएम और 19 लाख ग्राहक हैं.

यह तय है कि लिस्टिंग से बैंक के ब्रांड में विस्तार होगा. जहाँ तक बैंक की माली हालत का सवाल है तो वित्त वर्ष 2014 में 93 करोड़, 2015 में 207 करोड़ और 2016 में 296 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. बैंक को ब्याज से होने वाली आय में भी लगातार इजाफा हुआ. वित्त वर्ष 2014 में ब्याज से 342 करोड़, 2015 में 556 करोड़ और 2016 में 819 करोड़ रुपए की आय हुई. बैंक का 2014, 2015 में एनपीए 0.8 फीसदी और 2016 में 1 फीसदी था.

इस आईपीओ में निवेश की कई अनुकूलताएं हैं, जैसे रिटेल प्रोडक्ट के जरिए बैंक की ग्रोथ आगे भी जारी रहने कीआशा की जा रही है क्योंकि बैंक के कुल एडवांस का 17 फीसदी रिटेल प्रोडक्ट के जरिए आता है. 2010 में नए मैनेजमेंट ने कार्यभार संभाला.बैंक ने विश्ववीर आहुजा को नए एमडी और सीईओ के तौर पर नियुक्त किया है जो पहले भारत में बैंक ऑफ अमेरिका के प्रमुख थे. बैंक को उन्होंने प्राइवेट बैंक में तब्दील किया.बैंक का कासा रेश्यो 18 फीसदी है, लेकिन इसमें सालाना 45 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो रही है.बैंक का एनपीए कम है. आगे भी इसमें ज्यादा वृद्धि की आशंका नहीं है.आगे चलकर बैंक की लागत में कमी आने के संकेत हैं . नेट इंटरेस्ट मार्जिन अच्छा है बैंक ने वित्त वर्ष 2012 से लेकर 2016 के बीच 44.7 फीसदी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन कमाया.

बैंक की गलती से हुए धोखे के लिए ग्राहक नहीं हो..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -