एक पालतू कुत्ता अपने मालिक के लिए कुछ भी कर सकता है। क्योकि एक यही जानवर है जो अपने मालिक के लिए सबसे ज्यादा वफादार रहते हैं। इस वीडियो से भी यही साबित होता है। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही पालतू कुत्ते की जो उस समय टेंशन में आ गया जब उसका मालिक पूल में स्विमिंग कर रहा था।
वो जैसे ही पानी के अंदर जाते वो डौगी उनकी चिंता में इधर उधर भागने लगती और चिल्लाने लगती। और एक समय ऐसा आया जब वो अपने मालिक को बचाने के लिए पूल में कूद गयी। यही वीडियो इस व्यक्ति ने ऑनलाइन शेयर की ऊपर लिखा कि, ''मैं जैसे ही अंदर गया वह आश्चर्य से देखने लगा। मेरी पत्नी ने नोटिस किया कि जब-जब मैं पानी के अंदर सिर ले जाता हूं, वह पागलों की तरह इधर-उधर कूदती है और भौंकना शुरू कर देती है।''
इस पर उन्होंने आगे कहा कि ''हमें लगा कि वह पानी से डर रहा है लेकिन फिर समझ आया कि उसे तो मालिक की चिंता है।'' बाद में वो डॉगी को मालिक के साथ किस करते और उसकी गोदी में पकड़े देखा गया। यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइये दिखाते हैं आपको भी।
Video : क्या आपने देखा, Fast And Furious का इंडियन वर्जन?
'Half Girlfriend' का लेटेस्ट ट्रैक 'फिर भी तुमको चाहूंगा' रिलीज