रँग बदलता शिवलिंग
रँग बदलता शिवलिंग
Share:

कभी सुना है कि कोई शिवलिग अपना रँग बदलता है । राजस्थान के घौलपुर जिले मे स्थित अचलेश्वर महादेव का मँदिर है । यह मँदिर हजारो साल पुराना है यहाँ पर स्थित शिवलिग दिन मे तीन बार अपना रँग बदलता है।

सुबह के समय इस शिवलिग का रँग लाल रहता है,दोपहर मे केसरिया हो जाता है और जैसे जैसे शाम होती है शिवलिग का रँग साँवला हो जाता है । घौलपुर जिला राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित है यह इलाका चम्बल के बीहडो के लिये प्रसिद्ध है। इस शिवलिग की एक और अनोखी बात यह है कि इस शिवलिग के छोर का अब तक पता नही चला है ।

कहा जाता है बहुत समय पहले भक्तो ने यह जानने के लिये शिवलिग जमीन मे कितना गडा है इसकी खुदाई की,पर काफी गहराई तक खोदने पर भी उन्हे छोर का पता नही चला अँत मे उन्होने भगवान का चमत्कार मानते हुए खुदाई बँद कर दी। भक्तो का मानना है कि महादेव सभी की मनोकामना पूरी करते है खासतौर पर कुँवारे लडके लडकियों की । यहाँ वे अपनी शादी की मुराद माँगते है जो बहुत जल्दी पूरी हो जाती है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -