यह है खास फीचर्स Acer के कनर्वटेबल लैपटॉप में
यह है खास फीचर्स Acer के कनर्वटेबल लैपटॉप में
Share:

हाल में  एसर  ने भारत में अपनी शानदार प्रस्तिति देते हुए दुनिया का सबसे पतला कनर्वटेबल लैपटॉप लांच दिया है. एसर ने  भारत में स्पिन 7 लैपटॉप को लांच करने किया है. जो खास फीचर्स के साथ दिया गया है. इस लैपटॉप की कीमत 1,09,000 रुपये बताई गयी है. वही इसे देशभर के बड़े रिटेल स्टोर पर उपलब्ध करवाया जायेगा. जहां से आप खरीद सकोगे. इसके बारे में बताया गया है कि यह एसर स्पिन 7 विंडोज़ 10 पर चलने वाला दुनिया का सबसे पतला कनवर्टेबल लैपटॉप है. इसे नोटबुक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

आपको बता दे कि एसर ने आईएफए 2016 में अपनी स्पिन सीरीज़ में नए टू-इन-वन लैपटॉप लॉन्च किये थे, जिसके बाद अब एसर स्पिन 7 लैपटॉप के साथ भारत में दस्तक दी है. इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 14 इंच फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल) आईपीएस टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ इंटेल कोर आई7-7वाई75 प्रोसेसर, 8 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम, , एक 256 जीबी साटा III एसएसडी और दो यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी वी3.1) पोर्ट दिया गया है.

पावर के लिए इसमें 2770 एमएएच की 4 सेल वाली बैटरी दी गयी है जो 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकती है. इसके अलावा इसमें  वाई-पाई 802.11 एसी कनेक्टिविटी, एक मेमोरी कार्ड रीडर व डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम टेक्नोलॉजी सिस्टम दिया गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी डिस्प्ले को 360 डिग्री पर घुमाया जा सकता है.

लॉन्च हुआ कम कीमत में शानदार...

Acer ने भारत में लॉन्च किये अपने दो नए...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -