व्यवहार से नाखुश भारत, बासित को तलब किया
व्यवहार से नाखुश भारत, बासित को तलब किया
Share:

नई दिल्ली : भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले के साथ पाकिस्तान के कराची में हुए व्यवहार से भारत ने नाराजगी व्यक्त की है। इस मामले में बुधवार को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्च आयुक्त अब्दुल बासित को तलब किया है।

गौरतलब है कि कराची के चेम्बर आॅफ काॅमर्स में कार्यक्रम आयोजित कर इसमें भारतीय उच्चायुक्त को बुलाया गया था। लेकिन ऐन वक्त पर भारतीय उच्चायुक्त का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। बताया गया है कि कराची के चेम्बर आॅफ काॅमर्स ने कार्यक्रम स्थगित करने की सूचना तक देना मुनासीब नहीं समझा था।

पहली बार गये थे कराची-

बम्बावाले ने जनवरी में ही पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त का कामकाज संभाला है और उनकी मंगलवार के दिन कराची की पहली यात्रा थी। लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। बताया गया है कि बम्बावाले ने सोमवार को ही यह कहा था कि कश्मीर मामले में पाकिस्तान दखल देना बंद करे, इसके बाद ही मंगलवार को कराची का कार्यक्रम ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया। हालांकि कराची के चेम्बर आॅफ काॅमर्स के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने आधे घंटे पहले कार्यक्रम न होने की सूचना बम्बावाले को दे दी थी।

संघ ने फोन कर इफ्तार पार्टी में आने से अब्दुल बासित को किया मना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -