भारत ने नहीं की सर्जिकल स्ट्राइक
भारत ने नहीं की सर्जिकल स्ट्राइक
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि भारत की ओर से किसी तरह की सर्जिकल स्ट्राईक हुई ही नहीं है। सर्जिकल स्ट्राईक के दावे को उन्होंने खारिज कर दिया है और कहा है कि यदि एलओसी के पास सर्जिकल स्ट्राईक होती तो पाकिस्तान जवाब जरूर देता। समाचार चैनल टीवी टुडे को दिए गए इंटरव्यू में अब्दुल बासित ने कहा कि किसी तरह की सर्जिकल स्ट्राईक नहीं हुई। यदि सर्जिकल स्ट्राईक होती तो पाकिस्तान उसका उत्तर जरूर देता।

दरअसल वे भारतीय मीडिया द्वारा पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी से सवाल पूछे जाने और पुलिस अधिकारी द्वारा सर्जिकल स्ट्राईक की बातों को नकार दिए जाने पर बोल रहे थे। उनका कहना था कि जो वार्तालाप उपलब्ध है वह मीडिया की रिपोर्ट पर बेस्ड है।

बासित ने कहा कि उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग हो गया है। पाकिस्तान को आतंकवाद से अधिक परेशानी हो रही है। पाकिस्तान भी आतंक का भुग्त भोगी है। उनका कहना था कि वे इस बात का विश्वास दिलाते हें कि पाकिस्तान आगामी वर्ष में दक्षेस की मेजबानी करेगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -