बासित से कहा- हमारे पास पाकिस्तान के पक्के सबूत
बासित से कहा- हमारे पास पाकिस्तान के पक्के सबूत
Share:

नई दिल्ली। भारतीय सेना के मुख्यालय पर हुये हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को हर तरह से घेरने की तैयारी में है। विदेश मंत्रालय ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाया है वहीं यह भी कहा कि हमारे पास हमले के पाकिस्तान के खिलाफ पक्के सबूत है। हालांकि बासित ने इस मामले में कुछ ज्यादा कहा नहीं, लेकिन बासित की भारत ने अच्छी खासी लू उतार दी है।

आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को चारों ओर से घेरना शुरू कर दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाया और कहा कि आतंकी हमले को लेकर भारत आतंकियों केा खून और डीएन के सैंपल पाकिस्तान को देने के लिये तैयार है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जानकारी देते हुये बताया कि पाकिस्तान भले ही यह कहता है कि वह आतंकियों को पनाह नहीं देगा वहीं अपनी जमीन को भारत के खिलाफ आतंकियों को इस्तेमाल नहीं करने दिया जायेगा, बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी बात पर कायम नहीं रहा है। विकास स्वरूप ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी बात पर कायम रहना चाहिये। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता स्वरूप ने बताया कि बासित को यह कहा गया है कि वह भारत की इस बात को पाकिस्तान की सरकार तक पहुंचा देवें।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -