मोदी की डिग्रियों में है व्यापक बदलाव

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यताओं को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा तरह - तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। यही नहीं इन सवालों के माध्यम से कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता के तौर पर सामने आई डिग्रियों में फर्जीवाड़ा हुआ है। हालांकि इन बातों को भाजपा नकार चुकी है लेकिन इसके बाद भी गुजरात विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर जयंतीभाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपाधी पर प्रश्न खड़े किए।

इस मामले में उन्होंने खुलासा किया और कहा कि नरेंद्र मोदी की एमए की उपाधि को लेकर गुजरात विश्वविद्यालय की मार्कशीट दर्शाई गई। जयंतीभाई ने कहा कि वास्तविक उपाधि और इस उपाधि में काफी बदलाव है। मार्कशीट में जो प्रश्नपत्र दर्शाए गए हैं उनके नाम में गड़बड़ बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार इंटरनल और एक्सटरनल विद्यार्थियों के विषयों के प्रश्नपत्रों की जानकारी नहीं दी जाती थी। जयंतीभाई पटेल गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एमए उत्तीर्ण हैं। मगर इस मामले में प्रोफेसर पटेल ने कहा कि वे कालेज में आते ही नहीं थी। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -