भव्य होली की तैयारियों को देखने योगी मथुरा पहुंचे
भव्य होली की तैयारियों को देखने योगी मथुरा पहुंचे
Share:

मथुरा : इस बार ब्रज की होली बेमिसाल होगी और ऐसा इस लिए होगा क्योकि सरकार इस बार होली को बेहद शानदार तरीके से मनाने की तैयारी कर चुकी है. इसी के लिए होली से पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंच चुके है और इसी के साथ योगी मथुरा पहुंचने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी बन गए है. मथुरा पहुंच कर योगी ने कहा कि किसी को भी कोई त्यौहार मनाने की मनाही नहीं है, ये अधिकार उन्हें भी है. बता दें कि हैं. योगी आदित्यनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आए उन्होंने लगभग आधा घंटा समय बिताया और और गर्भ गृह में 15 मिनट पूजा-अर्चना की, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्म भूमि है और तो और बांके बिहारी की लीला भूमि भी है, वो इसलिए बार-बार मथुरा आते रहेंगे. योगी ने कहा, 'पर्यटन को बढ़ावा देना बहुत महत्वपूर्ण है. मैं यहां पर दो दिन के दौरे पर हूं और अनेक कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हूं. सुबह समय था तो कृष्ण जन्मभूमि में दर्शन करने आया और सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा भी लिया.  उन्होंने कहा कि वे 5000 साल पुराने मंदिर में दर्शन करके तृप्त हो गए, 'मैं एक हिंदू हूं और हर एक व्यक्ति को अपनी आस्था व्यक्त करने का अधिकार है. मेरी कोशिश है अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सकें.'

योगी ने कहा, 'हर एक व्यक्ति अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है. ईद, क्रिसमस या दिवाली मनाने के लिए हमने किसी को रोका नहीं है और त्यौहार मनाने का अधिकार मुझे भी है. आस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करना मेरा कर्तव्य है.'

होली के पहले करें ये तैयारियां, मजा होगा दुगना

Holi special : बगैर रंग के यूं बनाये इस होली को सतरंगी होली

Holi special : इस होली करे ये काम कभी फीका नहीं पड़ेगा आपकी जिंदगी का रंग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -