होली के पहले करें ये तैयारियां, मजा होगा दुगना
होली के पहले करें ये तैयारियां, मजा होगा दुगना
Share:

होली सभी का पसंदीदा त्यौहार होता है ये सभी को काफी पसंद होता है ऐसे में रंगो की बौछार होली पर ही आती है। होली पर अपना और अपने घर का ख़ास ध्यान रखना होता है। ऐसे में होली के पहले भी बहुत सी तैयारियां करनी होती है जो आज हम आपको बताते है।

1. होली के आने के पहले घर में डिस्पोजल लेकर रख लें क्योंकि होली पर मेहमानो का आना जाना सबसे ज्यादा लगा रहता है। इस समय बाजार में होली स्पेशल रंग बिरंगे डिस्पोजेबल टेबलवेयर होते है जिन्हे लेना चाहिए।

2. कई बार होली पर ‘फ्रूटी होली है’ बाजार में आती है जिसे आप अपने मेहमानो और अपने ख़ास रिश्तेदारों के लिए खरीद सकते है।

3. होली पर हर साल सुपर सोकर पिचकारी आती है जो बैक पैक पिचकारी होती है बच्चे इसका काफी आनंद लेते है इस वजह से इसे आप इस्तेमाल कर सकते है।

4. होली के पहले बालों को सजा सकते है आप चाहे तो अपने सर पर इंद्रधनुषी विग्स लगा सकते है और मजे से एन्जॉय कर सकते है।

5. पानी के गुब्बारें आप चाहे तो होली के एक रात पहले ही तैयार कर ले और उसे अगले दिन इस्तेमाल करें।

6. अगर आप सुखी होली खेलते है तो पिचकू ट्यूब ख़रीदे। इसमें आप गुलाल भरकर माहौल रंगीन बना सकते है।

7. होली के लिए स्पेशल रंग बिरंगे सनग्लासेज मिलते है आप वो ले सकते है।

Holi special : बगैर रंग के यूं बनाये इस होली को सतरंगी होली

Holi special : इस होली करे ये काम कभी फीका नहीं पड़ेगा आपकी जिंदगी का रंग

होली पर ऐसे रखे घर की दीवारों का ध्यान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -