यामाहा ने 24 हजार बाइक रिकॉल की
यामाहा ने 24 हजार बाइक रिकॉल की
Share:

नई दिल्ली : इंडिया यामाहा मोटर ने अपनी हाल ही लॉन्च की गईं दो बाइक्स को रिकॉल किया है. इन बाइक्स का नाम Yamaha FZ 25 और Yamaha Fazer 25 है. इन बाइक्स में हेड कवर बोल्ट ढीला होने का इशू है. जापानी बाइक मेकर ने कहा कि 1 जनवरी 2017 से बनीं बाइक्स को तत्काल प्रभाव से रिकॉल किया गया है. जनवरी 2017 के बाद 21,640 एफजे25 और 2257 फेजर 25 बाइक्स का निर्माण हुआ. इन बाइक्स को वापस मंगाया गया है. कंपनी ऐसा सिर्फ एहतियातन कर रही है. अभी इस खामी की वजह से दुर्घटना की कोई खबर सामने नहीं आई है.

 

इन सभी बाइक्स की खामी को आॅथराइज्ड डीलरशिप्स पर फ्री में रिपेयर किया जाएगा. इसके लिए बाइक मालिकों को पर्सनली कॉन्टैक्ट किया जाएगा. अगर आपके पास यामाहा एफजे या फेजर 25 है तो आप भी अपने डीलर से सम्पर्क कर सकते हैं. Yamaha FZ 25 को पिछले साल लॉन्च किया गया था और यह कंपनी के लिए एक सफल मॉडल रहा है.

Yamaha FZ 25 और Fazer 25 में 249सीसी का आॅइल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 8000 आरपीएम पर 20.6 बीएचपी की ताकत और 6000 आरपीएम पर 20 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. यामाहा एफजे 25 की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है, जबकि फेजर 25 की कीमत 1.22 लाख रुपए है.

SUV सेगमेंट में वोक्सवैगन की T-क्रॉस की एंट्री

फ़िएट क्रोनोस सेडान की झलक सबसे अलग

कोहरे में ड्राइविंग के लिए कुछ खास टिप्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -