जिनेवा मोटर शो में मर्सिडीज की GT को देखेगी दुनिया
जिनेवा मोटर शो में मर्सिडीज की GT को देखेगी दुनिया
Share:

नई दिल्ली: अपनी शानदार कारो के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध मर्सिडीज जिनेवा मोटर शो में अपनी चार दरवाजों वाली GT पेश करेगी, कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, यह स्टैंडर्ड GT चार दरवाजों वाली कार बाजार में मौजूद उन चार दरवाजों वाली कारों से ज्यादा पावर जनरेट करेगी. कंपनी का कहना है कि वह 2019 से हाइब्रिड ड्राइवट्रेन वाली गाड़ियों को बेचना शुरू करेगी,थोड़ा पहले ही मर्सिडीज AMG G 63 की जानकारियां सामने आई हैं, नई मर्सिडीज AMG G 63 में 4.0 लीटर V8 Bi-टर्बो इंजन दिया गया है, ऑफ रोड पर बेहतर राइडिंग के हिसाब से इसमें नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है,

यह इंजन 580hp की पावर और 850Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इंजन 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.5 सेकंड़ का वक्त लगता है, कार की टॉप स्पीड 240kmph है, कंपनी ने इस कार में 5 ड्राइव ट्रेन मोड्स - स्लीप्पेरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+ और इंडीविड्युअल दिए हैं.

 

इसके अलावा इसमें 3 ऑफ रोड मोड्स - सैंड, ट्रेल और रोक दिए गए हैं. मर्सिडीज की ज्यादा तर AMG परफॉर्मेंस मॉडल्स में रियर विग्स दिए गए हैं, जो ब्लैक सीरीज या R वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं, इसके बाद कंपनी ने यही विंग्स GT फोर-डोर में इस्तेमाल किए हैं. थी.

नई ऑटोमोबाइल पॉलिसी में ग्रीन मोबिलिटी पर जोर

आ रही है हुंडई की फ्लैगशिप कार सेंटा फे

बजाज एवेंजर 180 की बुकिंग शुरू

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -