इंसान के बुरे समय में जब दवा काम नहीं आती तब दान काम आता है
इंसान के बुरे समय में जब दवा काम नहीं आती तब दान काम आता है
Share:

हर धर्म में दान देने के महत्व को बताया गया है। इंसान जो भी कमाई करता है उसका एक छोटा से हिस्से का अगर वह दान करता है तो निश्चित ही उसे इसका शुभ फल मिलता है। खास बात तो यह है की दान देने के महत्व का उल्लेख तो शास्त्रों में भी कहा गया है। उसमें बताया गया है कि हर इंसान को अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों व भिखारियों में बांटना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य के पास धन की कमी कभी नहीं होती जो धन वह दान के रूप में देता है उसका कई गुना उसे दोबारा मिल जाता है। आज हम आपसे गरीबों के दान के बारे में बात करेंगें और जानेगे की गरीबों को दान देने से क्या फायदे होते हैं। 

कहते हैं इंसान के बुरे समय में जब किसी तरह की दवा काम नहीं आती तब दुआ काम आती है। ये दुआ आपको गरीबों व भिखारियों को दान आदि करने से मिलती है। क्योंकि आप नहीं जानते कि इंसान के जीवन में कब कौन सा संकट आ जाए। ऐसे में आपको आपका दान ही बचाता है।

आपके अच्छे बुरे दिनों में गरीबों की दुआएं काम आती हैं।

तरक्की और सफलता आप प्राप्त करते चले जाते हैं।

संकट आने से पहले ही टल जाता है।

 

 

हर मनुष्य का एक ही शत्रु होता है और वो ये है..

लगन और साहस बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान है

जिस घर में प्रेम है तो निश्चित ही वहां सफलता और वैभव है

जीवन में गाय का महत्व शुरू से ही है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -