कोहली, सुशील सहित कई खिलाड़ियों ने किया वृक्षारोपण
कोहली, सुशील सहित कई खिलाड़ियों ने किया वृक्षारोपण
Share:

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली ने आज पर्यावरण दिवस के मौके पर युवाओं से पर्यावरण को बचाने का आग्रह किया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज कोहली, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंदिरा पर्यावरण भवन में वृक्षारोपण किया. इन मौके पर कोहली ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए मंत्रीजी को उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया. विराट ने कहा कि, "देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम युवाओं की है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा युवा लोग इस मुहीम को समर्थन दे."

वहीँ सुशील कुमार ने कहा कि, "हम पर बड़ी जम्मेदारी है. इसलिए हमें इस मुहीम को आगे ले जाना है. हमें पर्यावरण को बचाना, बेहतर बनाना और पेड़ लगाना है." वहीँ जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, "देश के नागरिकों को क्रिकेटरों और खिलाड़ियों से सीख लेनी चाहिए जिन्होंने पर्यावरण बचाने की मुहिम के लिए समय निकाला है." इनके अलावा सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे ने मुंबई में और युसूफ और इरफान पठान वडोदरा में पौधा लगायेंगे. बांग्लादेश दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम कल कोलकाता में इस अभियान में भाग लेगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -