मेकअप से छुपाये घाव के निशान
मेकअप से छुपाये घाव के निशान
Share:

जब भी आप किसी पार्टी के लिए तैयार हो रही होती हैं और आपके चेहरे या फिर गर्दन पर चोट का पुराना निशान नजर आ जाता है, जो कि काफी बड़ी मात्रा में होता है. ऐसे में आप  चाहे कितनी भी अच्छी ड्रेस क्यूं ना पहन लें, परंतु आपका कांफिडेंस डगमगा ही जाता है, परंतु सही ढंग से मेकअप कर के आप चेहरे या गर्दन में चोट के गहरे निशान को आराम से छुपा सकती हैं.

घरेलू नुस्खों से हटाएं घाव के निशान

1-जहां पर घाव का निशान है उस एरिया को अच्छी प्रकार से साफ करें, जिससे तेल, गंदगी और चिकनाई मिट जाए. इसके लिए आप किसी भी फेस वॉश या हल्के साबुन का प्रयोग कर सकती हैं.

2-घाव के निशान वाले एरिया को मॉयश्चराइज करें, जिससे वहां पर मेकअप आराम से सेट हो सके.

3-इस एरिया पर प्राईमर का एक छोटा हिस्सा लगाएं, जिससे मेकअप पूरे दिन चेहरे पर टिका रहे और चेहरा स्मूथ दिखे.

4-उस एरिया पर ऑरेंज रंग की लिपस्टिक का एक छोटा सा डॉट लगाएं. ऑरेंज रंग बाद में बैंगनी नजर आता है और ज्यादातर घाव के निशान हल्का सा बैगनी रंग लिए हुए होते हैं, इसलिए ऐसा करने से आपको मदद मिलेगी.

5-अब उस एरिया पर बीबी क्रीम लगाएं, फाउंडेशन से ज्यादा अदरदार बीबी क्रीम होती है, क्योंकि यह एक नेचुरल फिनिश देती है.

6-कंसीलर का एक थिक लेयर घाव पर लगाएं, फिर कंसीलर को अच्छी तरह से ब्रश की मदद से ब्लेंड करें जिससे घाव छिप जाए, यदि इसके बाद भी घाव का निशान दिख रहा हो, तो इस स्टेप को दोबारा करें.

स्किन टोनर को इस्तेमाल करने का नया तरीका

ये केमिकल्स पंहुचा सकते है आपकी सेहत को नुक्सान

फाउंडेशन लगाते वक़्त धयान रखे ये बाते

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -