एकाक्षी नारियल –
एकाक्षी का अर्थ होता है “एक अक्ष यानि आंख वाला, असल में इस नारियल के ऊपर आंख के सामान ही एक चिन्ह अंकित रहता है इसलिए इसको एकाक्षी नारियल कहा जाता है। इस नारियल के संबंध में यह कहा जाता है कि यह नारियल साक्षात् लक्ष्मी का स्वरुप होता है इसलिए यदि इसको आप अपने घर में रखते हैं तो आपके घर में आर्थिक समस्याओं सहित कई अन्य परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं।
लघु नारियल –
ये नारियल काफी छोटे आकार के होते हैं इसलिए इनको लघु यानी छोटा नारियल कहा जाता है। आप यदि अपने घर में धन संबंधी समस्याओं का स्थाई निवारण चाहते हैं तो किसी भी शुभ दिन अपने घर में 11 लघु नारियल लाएं और पूजन स्थान पर रख कर देवी लक्ष्मी का पूजन करें और फिर किसी लाल कपड़ें में ये सभी लघु नारियल बांध कर घर में पैसे रखने वाली जगह पर रख दें, यह धन संबंधी समस्या का स्थाई निदान है।
मोती शंख –
मोती शंख, किसी भी आम शंख से कहीं ज्यादा चमकीला और छोटे आकार का होता है, इस शंख को किसी शुभ दिन पूजन के स्थान पर स्थापित कर देवी लक्ष्मी का पूजन और प्रार्थना करें।