नई दिल्ली : देश में बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किए जाने का सिलसिला जारी हैं. आज सुबह करीब 11 बजे जहां पश्चिम बंगाल बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. वहीं कुछ समय पहले त्रिपुरा बोर्ड ने भी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए हैं. बता दे कि त्रिपुरा बोर्ड ने आर्ट्स-कॉमर्स के नतीजे घोषित किए हैं. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे, वे अपना परीक्षा परिणाम त्रिपुरा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं.
त्रिपुरा बोर्ड की 12वीं कक्ष की परीक्षाएं परीक्षा 8 मार्च से आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 27 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (TBSE) जल्द ही साइंस स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम भी जारी करेगा.
आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम...
- परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (TBSE) की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in या tbse.in. पर जाना होगा.
- इन वेबसाइट्स में से किसी भी एक का चयन करने के बाद आपको 'Tripura class 12th Board Result 2018' लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अगली कड़ी में आप स्वयं के रोल नंबर सहित अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करें.
- ये सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा.