निम्बू मोज़े में रखने के ये है फायदे
निम्बू मोज़े में रखने के ये है फायदे
Share:

आपने सुना तो नहीं होगा की नीबू मोज़े में रखकर सोना चाहिए लेकिन आज हम आपको बताते है की निम्बू मोज़े में रखकर सोन चाहिए। इससे होने वाले फायदे हम आपको बताते है।

मोज़े में निम्बू रखकर सोए - इसके लिए आपको रातों में कटा हुआ नींबू मोजे में रखकर सोना होगा। इससे रात भर आपकी एड़ी मॉश्चराइज होते रहेगी जिससे गर्मी में एड़ियों के फटने की समस्या नहीं होगी।

ऐसे करें नींबू का उपयोग - हो सके तो नींबू को पूरे पैर और तलवों में घिस लें। फिर बचे हुए नींबू से पूरी एड़ी कवर कर लें। ( जिसमें पल्प बाकी हो।) बड़े साइज का नींबू लें जिससे पूरी एड़ी कवर हो जाए। अब मोजा पहनें।मोजे में नींबू को एक से दो घंटे भी रख सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रखे रहने दें। शुरुआत की दिनों से ही आपको अपने पैरों और एड़ियों को देखकर हैरानी होगी। नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है जो एड़ियों पर से फटी और ड्राई स्कीन उतार कर नई स्कीन लाने में मदद करता है। साथ ही नई स्कीन को कोमल बनाए रखता है। इसके परिणाम अगले दिन से ही मिलने शुरू हो जाते हैं।

मोजे में नींबू रखने के फायदे - फटी एड़ियां ठीक होती है। पैरों की ड्रायनेस दूर करें। एडियों को फटने से बचाए। तलवों को मुलायम रखे। पैरों को साफ रखे। पैरों को गोरा बनाए। पैरों को मॉश्चराइज करे।

पैरों में होने वाले दर्द को ख़त्म कर देती है हल्दी

सरसो के तेल में हल्दी मिलाकर खाने के ये है फायदे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -