IPL के इस सीजन में यह 8 खिलाड़ी रहे सबसे मंहगे
IPL के इस सीजन में यह 8 खिलाड़ी रहे सबसे मंहगे
Share:

बेंगलुरु : IPL के 11वे सीजन के लिए आज दूसरे दिन बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाईं जा रही है. सभी टीम कई दिग्गजों को अपनी-अपनी टीम में शामिल कर चुकी हैं. कई खिलाड़ियों को मंहगे-मंहगे दामों में अपनी और खींचती और जद्दोदहड़ करती टीम आज भी धुरंधरों को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ में लगी हुई हैं. आपको बता दें कि खिलाड़ियों की नीलामी का आज दूसरा दिन है लेकिन ऐसे में अभी तक कई ऐसे धुरंधर हैं जिन्हे किसी भी टीम ने अभी तक नहीं खरीदा है.

सबसे हैरानी की बात यह है कि सिक्सर मशीन के नाम से मशहूर क्रिस गेल, जिनके क्रीज पर रहने मात्र से विरोधी टीम हथियार डाल देती है, और उनके छक्कों की बारिश की बाढ़ में विरोधी टीम बह जाती है, वे अभी तक नहीं बिके हैं. क्रिस गेल को अभी तक कोई भी खरीददार नहीं मिला है. इसके अलावा कई और दिग्गज हैं जिन्हे अभी तक कोई खरीददार नहीं मिल सका. इनमे जेम्स फॉल्कनर, मुरली विजय, हासिम अमला और शॉन मार्श जैसे कई दिग्गज शामिल हैं.

आइये आपको बताते हैं 8 सबसे मंहगे खिलाड़ियों के बारे में कि उन्हें किस टीम ने कितने दाम में खरीदा..

इस बार के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे बेंजामिन स्टोक्स जिन्हे बेन स्टोक्स के नाम से भी जानते हैं, उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

राजस्थान रॉयल्स ने ही भारतीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट को दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा और उनकी कीमत रही 11.50 करोड़ रुपये.

इसके बाद नाम आता है भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे का, जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा.
किंग्स इलेवन पंजाब ने के.एल. राहुल को 11 करोड़ रुपये में बनाया अपना.

क्रिस लिन पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खर्च किये 9.60 करोड़ रुपये.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही अपनी टीम के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी के रूप में चुना मिशेल स्टार्क को और 9.40 करोड़ रुपये में बनाया अपना.

दिल्ली डेयरडेविल्स ने ग्लेन मैक्सवेल को 9 करोड़ में खरीदा.

राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 करोड़ में टीम में किया शामिल.

अभी तक 137 खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और 4,13,20,00,000 अरब रुपये अभी तक खर्च किये जा चुके हैं. अभी किस टीम के पास कितना फंड शेष रह गया है उसकी लिस्ट..

चेन्नई सुपर किंग्स - 11,60,00,000
दिल्ली डेयरडेविल्स - 3,20,00,000
किंग्स इलेवन पंजाब - 2,70,00,000
कोलकाता नाइट राइडर्स - 2,30,00,000
मुंबई इंडियंस - 2,35,00,000
राजस्थान रॉयल्स - 3,55,00,000
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 3,05,00,000
सनराइजर्स हैदराबाद - 1,05,00,000

IPL AUCTION: पहले दिन खर्च हुए 321 करोड़, ये खिलाड़ी हुए मालामाल

 

एक कान से ही सुन पाता हैं 18 साल का ये करोड़पति क्रिकेटर

इस युवा खिलाड़ी की बदली किस्मत, वेटर से बना करोड़ों का क्रिकेटर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -